
KotakMahindra Bank के ग्राहकों के लिए उम्मीद की एक नई किरण आई है । जी हा दोस्तों आपको जान के खुशी होगी की Kotak Mahindra Bank की तरफ से आपको पर्सनल लोन, home लोन को देने की प्रकिया शुरू कर दी है । तो आपको किस तरह के लोन की जरूरत है आप अपनी इच्छा अनुसार उस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि आप भी किसी पैसे की समस्या से गुजर रहे हैं, या आपको भी अपने स्कूल की फीस देनी है या कहीं से पैसे लिए थे उसको चुकाना है तो अब आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्युकी Kotak Mahindra Bank आपकी उस समस्या का हल करने के लिए ही इस लोन की सुविधा को लेकर आया है ।
इसके अलावा इस लोन को लेने के लिए आपको क्या-क्या दस्तावेज दिखाने होंगे और कौन-कौन से क्राइटेरिया इस बार कोटक Kotak Mahindra Bank ने रखी है उस सबकी हम जानकारी आपको देंगे ।Kotak Mahindra Bank से आपको ली गई लॉन राशि पर कितने रुपए तक का ब्याज लगेगा और उसका tenure रेट क्या होगा यह भी हम आपको बताएंगे।
Kotak Mahindra Bank की तरफ से दिए जाने वाले इस पर्सनल लोन की कीमत ₹2000000 तक की है जिसको आपने 5 साल की किस्तों के रूप में वापस करना है।
लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्या होनी चाहिए:–
जो भी Kotak Mahindra Bank से होम लोन या पर्सनल लोन लेना चाहते हैं उनको निम्नलिखित एलिजिबिलिटी को प्रमाणित करना होगा!
1. सबसे पहले जो व्यक्ति लोन लेना चाहता है वह भारत का नागरिक होना चाहिए ।
2. इसके अलावा जो व्यक्ति लोन लेना चाहता है उसकी उम्र 21 वर्ष से लेकर 58 वर्ष होनी चाहिए ।
3. Kotak Mahindra Bank की तरफ से यह लोन केवल कार्य कर रहे लोगों को ही दी जाएगी जिनके तनख्वाह ₹20,000 से ज्यादा होगी।
4.आप जिस जगह भी रह रहे हैं वहां आप पिछले 1 साल से स्थाई होने चाहिए ।
5. आप जो भी काम कर रहे हैं उसका आपको 2 साल से ज्यादा का अनुभव होना चाहिए।
आइए अब जानते हैं किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी
1. ID प्रूफ
2. प्रूफ ऑफ़ रेजीडेंसी
3. Bank स्टेटमेंट
4. पासपोर्ट साइज फोटो
:-आपको यहां दस्तावेज में आईडी प्रूफ के रूप में अपना आधार कार्ड वोटर कार्ड पैन कार्ड अपलोड करना होगा।
:- इसके बाद आपको प्रूफ ऑफ रेजीडेंसी में अपना पासपोर्ट यहां पर आधार कार्ड को दिखाना होगा जिससे बैंक आपका पता नोट करेगी ।
:- इसके बाद आपको अपने बैंक की 2 महीने से 3 महीने तक की स्टेटमेंट को अपलोड करना होगा ।
:- अंत में आपको अपनी तीन से चार पासपोर्ट साइज फोटो देनी होंगी ।
कितना ब्याज और tenure रेट लगेगा-
दोस्तों यदि आप Kotak Mahindra Bank से लोन लेते हैं तो आपको उस लोन की धनराशि पर 10.75 % per annum
का ब्याज लगेगा। इसके साथ ही आपके लोनली गई राशि के ऊपर भी इस बात का निर्भर करता है कि आपको ब्याज राशि कितनी लगेगी क्योंकि यह मैक्सिमम 15 % तक जा सकती है ।
दोस्तों अब बात करते हैं tenure रेट की, यानी लोन ली गई राशि को वापस करने के लिए आपके पास कितना समय होगा। तो आपको बता दे की आपको Kotak Mahindra Bank की तरफ से लोन की राशि को वापस करने के लिए आपको 5 साल का लंबा समय दिया जाएगा
दोस्तों आपको बता दें कि लोन लेने से पहले आप इस एप्लीकेशन में ईएमआई कैलकुलेटर में जाकर अपना ईएमआई चेक कर ले । ताकि आप इसका पता लगा सके कि आपको कोई दिक्कत तो नहीं होगी आगे यह emi भरने में।
इसे भी पढ़ें -: Bajaj Finserv Se Loan kaise Le sakte hai?
लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?
लोन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल पर Kotak Mahindra Bank की वेबसाइट पर जाना होगा वहां जाने के बाद आपको वहां बहुत सारे लोन जैसे कि कार लोन, होम लोन, प्रोडक्ट लोन या फिर और कहीं आप सामान लेना चाहते हैं उसके लिएभी लोन ले सकते हैं।आप अपनी इच्छा अनुसार कोई भी विकल्प चुन सकते हैं। इसके बाद आपको पहले अपनी बेसिक जानकारियों को डालना होगा जैसे-
आपका नाम क्या है?
आप कहां रहते हैं?
आप क्या करते हैं?
आप की तनख्वाह कितनी है?
आप कितने सालों से काम कर रहे हैं?
इन सभी जानकारियों को भर लेने के बाद आपको लोन का पेज आ जायेगा।
लोन के उस एप्लीकेशन पर आपको अपनी जानकारी भर लेने के बाद आपको अपना मोबाइल वेरिफिकेशन करना होगा । दोस्तो हम आपको बता दें कि आप उसी नंबर को वेरीफाई करें जिस नंबर से आप का आधार कार्ड लिंक हो । इससे आपको आगे कोई दिक्कत नहीं होगी ।
इसके बाद आपको यहां पर लोन चुनना होगा कि आप कितने तक का लोन चाहते हैं । एक बार लोन का विकल्प चुन लेने के बाद यदि आप एलिजिबल की सभी प्रक्रियाओं को जो हमने ऊपर बताया पास कर जाते हैं तो 3 सेकेंड के अंदर अंदर आपके अकाउंट में लोन की राशि पहुंच जाएगी ।
साथ ही दोस्तों आपको एक बहुत महत्वपूर्ण बात बता दें कि kotak mahindra bank केवल उन्हीं को लोन उपलब्ध करवाएगा जो व्यक्ति कार्यरत हो। इसके अलावा बैंक किसी और प्रूफ पर आपको लोन नहीं देने वाला है।
दोस्तों आज आपने देखा कि हमने किस तरह आपको पूरी जानकारी दी कि आपको किस तरह से कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन जो लोन आप चाहते हैं उसको किस डाक्यूमेंट्स के आधार पर प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही लोन प्राप्त करने के लिए आप में कौन-कौन सी एलिजिबिलिटी होनी चाहिए उन सब की जानकारी हमने आपको यहां पर दी । यदि आप इस लोन के काबिल हैं तो बस एक बार approval मिल जाने के बाद 3 सेकेंड के अंदर अंदर आपके बैंक खाते में यह लोन की राशि आ जाएगी। तो दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी है जानकारी पसंद आई होगी आप इसे अपने दोस्तों के साथ अपने रिश्तेदारों के साथ भी शेयर कीजिए ताकि वह भी यदि किसी पैसे की समस्या से गुजर रहे हैं तो अपनी सहायता कर सकें । ठीक है दोस्तों आप इस लोन का सही उपयोग कीजिए तब तक के लिए धन्यवाद ।
Nethaji road Madurai 625001
birub1801@gmail.com
Loan
Loan amaunt 1.50000 Lak ,
Loan leyne key liya key karna hai
Am9634180565@gmail.com
Hello mera naam shahrukh Arif sake hai mujhe personal loan chahie
Hello mera naam shahrukh sheikh hai mujhe personal loan chahie