
IDFC BANK PERSONAL LOAN
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी एक और पोस्ट में जिसमें हम बात करने वाले हैं आईडीएफसी बैंक के बारे में कि आप किस तरह से इस बैंक के द्वारा पर्सनल लोन ले सकते हैं और आपको आईडीएफसी बैंक के द्वारा जो पर्सनल लोन दिया जाएगा वह पर्सनल लोन तकरीबन ₹8000000 तक का हो सकता है तो आप से निवेदन है कि आप हमारी इस पोस्ट को अंत तक पढ़े ताकि आप अगर आईडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आपको छोटी से छोटी जानकारी मिल जाए कि आप किस तरह से यहां से लोन ले सकते हैं। IDFC बैंक सैलरी पर कम कर रहे रहे ग्राहकों के इलावा जो लोग सेल्फ एम्प्लोयी है इन दोनों को पर्सनल loan एक ब्याज पर ही देती है । हम आपको बताएंगे की सैलरी पर कम करने वाले ओर सेल्फ एम्प्लोयी कैसे IDFC बैंक से loan ले सकते है । आपको ओर कौन से दस्तावेज की आवश्यकता होगी उसकी भी जानकरी हम आपको विस्तार से देंगे । वो कोन कोन सी प्रक्रिया है जिनसे गुजर कर आपको यह पर्सनल लोन मिलेगा वो सब हम आपको बताएंगे ।
आखिर IDFC बैंक से ही क्यों ले पर्सनल loan
IDFC बैंक की तरफ से ही क्यों ले पर्सनल लोन, इसकी पूरी जानकारी निचे दी गई है:-
1. दोस्तों यदि आप IDFC बैंक से लोन लेते है तो आपको ये कंपनी 80 लाख रूपये तक के पर्सनल लोन दे सकती है वो भी बिना किसी गवाही के । जी हा दोस्तों अगर आप कही ओर से लोन लेते है तो सबसे पहले आपको किसी गवाही यानि jiska खाता हो उस अकाउंट मे उसको लाना होगा पर IDFC बैंक मे आपको ऐसी किसी गवाही की कोई जरूरत नहीं पड़ती ।
2. दूसरा दोस्तों आपको यहां लोन की रिपेमेंट करने के लिए 12 महीने से लेकर 84 महीने का समय मिल जाता। 84 महीनों से मतलब है कि आपको यहां से 7 साल तक का समय मिल जाने वाला है।
आइये जानते है की लोन लेने के लिए आपकी क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए :
वैसे तो यह लोन salaried ओर सेल्फ employed दोनों के लिए उपलब्ध है । तो आइये सबसे पहले बात कर लेते है salaried लोगो के लिए-
1.अगर आप salaried लोग है तो आपकी उम्र कम से कम 23 वर्ष से लेकर 58 वर्ष तक होनी चाहिए ।
2. जो लोन लेना चाहते है तो उनकी मासिक तनख्वाह ₹30,000 होनी चाहिए ।
3. आप जहाँ काम करते हो वहा आप लगभग पिछले दो सालो से कार्यरत होने चाहिए ।
4. इसके इलावा आप जहा रह रहे है वहा पिछले एक साल से पक्के स्थाई हो ।
5. इसके अतिरिक्त आप जिनके भी नाम पर ये लोन लेना चाहते है उसका cibil स्कोर अच्छा होना चाहिए तभी आपको यहां से लोन मिल सकेगा ।
दोस्तों यहां बैंक लोन देने से पहले यह भी चेक करती है कि आपने कहीं पहले से कोई लोन तो नहीं लिया है,यदि आपने लोन लिया है तो कब से लिया है और कितना लोन भर दिया है यह सब बैंक चेक करता है । साथ ही बैंक यह भी चेक करती है कि यदि आप अभी लोन लेते हैं तो क्या आप उसके रीपेमेंट समय पर कर पाएंगे कि नहीं । तो दोस्तों यह एलिजिबिलिटी प्रक्रिया है जो लोग सैलरी पर काम करते हैं
आइए अब बात करते हैं उन लोगों की जो सेल्फ एंप्लोई हैं और इंस्टेंट लोन पाना चाहते हैं उनकी क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए –
:- अगर आप सेल्फ एम्प्लोयी लोग है तो आपकी उम्र कम से कम 25 वर्ष से लेकर 65 वर्ष तक होनी चाहिए ।
:- साथ ही यहां आपका सालाना turn over 15 लाख रूपए होना चाहिए तभी आपको पर्सनल लोन मिल सकेगा
:- साथ ही बैंक आपकी प्रॉफिट भी चैक करती है जो दो लाख रूपए से ज्यादा होना चाहिए ।
यहां आपका बिज़नेस stability भी check किया जाएगा जो पांच साल के होना चाहिए ।
साथ ही आपका account एक साल पुराना होना चाहिए ।
Documents required For IDFC bank Personal Loan
सबसे पहले जानते है की salaried लोग को कोन से दस्तावेज देने होंगे –
:- दो पासपोर्ट साइज फोटो
:- ID प्रूफ के रूप मे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड आदि
:- एड्रेस प्रूफ के लिए आप अपना आधार कार्ड ओर पैन कार्ड दे सकते है ।
इसे भी पढ़ें -: India Lends company se loan kaise le?
:- साथ ही दोस्तों आपको यहां पिछली तीन महीने की बैंक स्टेटमेंट भी देनी पड़ती है ।
:- साथ ही आपको पिछली तीन महीने की सैलरी स्लिप भी देनी होगी ।
अब बात करते है सेल्फ इमल्पोंये की उनको क्या दस्तावेज देने पड़ेंगे-
:- ID प्रूफ के रूप मे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड आदि
:- एड्रेस प्रूफ के लिए आप अपना आधार कार्ड ओर पैन कार्ड दे सकते है ।
:- आपको पिछले दो साल का इनकम रिटर्न्स देना होगा ।
:- साथ ही दोस्तों आपको यहां पिछली तीन महीने की बैंक स्टेटमेंट भी देनी पड़ती है ।
:- साथ ही आपको अपना ऑफिस का एड्रेस भी देना होगा
साथ ही आपकी बताना होता है की आप कितने सालो से कम कर रे है ।
Interst और tenure रेट on loan
दोस्तों आप जो धनराशि इस एप्लीकेशन के जरिये loan लेते है उस पर आपको कम से कम 10.50% ब्याज per month लगेगा ।इस ब्याज की राशि इस बात पर निर्भर करती है की आप कितनी राशि का loan लेते हो ।
इसके इलावा आप जो धनराशि loan लेंगे उसका tenure रेट 12 महीने से लेकर 84 महीने का होगा । इसका मतलब यह हुआ की आप जो राशि loan लेते है उसको वापिस करने के लिए आपको 12 महीने से लेकर 84 महीने तक का समय मिलेगा दूसरे शब्दों मे आपको एक से पांच साल तक का समय मिलेगा इस राशि को वापिस करने का ।
तो आज की इस पोस्ट में हमने जाना कि आप किस तरह से आईडीएफसी बैंक से ₹8000000 तक का लोन ले सकते हैं आपको आईडीएफसी बैंक के द्वारा जो लोन दिया जाएगा उस पर कितने प्रतिशत की दर से ब्याज पड़ेगा और भी बहुत सारी जानकारियां आज किस पोस्ट में हमने प्राप्त किए तो दोस्तों आप से मेरा एक ही निवेदन है कि अगर आपको हमारी इस पोस्ट में कुछ भी लाभकारी लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेयर कर दें और आप से हम मिलते हैं अगली पोस्ट में ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के साथ तब तक के लिए जय हिंद वंदे मातरम।
manishpal67890t@gmail.com