
दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसी पर्सनल लोन एप्लीकेशन के बारे मे बताने जा रहे है जो आपको ₹50,000 तक की पर्सनल लोन सीधे आपके बैंक अकाउंट मे पर सकते है ।इस एप्लीकेशन का नाम है – Branch Persoanal Loan App (with free credit scores ).
Branch app एक सिंपल ओर सुरक्षित प्लेटफार्म है जहा से आप अपनी हर वो जरूरत पूरी कर सकते है जो पचास हजार के अंदत पूरी हो सकती है ।
Branch app ना केवल भारत बल्कि विदेशो मे भी loan उपलब्ध करता है। निगेरिया, मैक्सीको,आइलैंड जैसे कुछ ऐसे देश है जहा branch app की ये loan सुविधा उपलब्ध है ।
इसके साथ ही ये एप्लीकेशन आपको जो loan देती है उसको वापिस करने के लिए आपको बहुत ज्यादा समय दिया जाता है ।
Loan की राशि सीधे आपके बैंक account मे आ जाएगी ।
आइए जानते है Branch loan app से कैसे लोन प्राप्त कर सकते है -:
Branch loan एप्लीकेशन से आप अपने डॉक्यूमेंट्स को वेरीफाई कर के अपनी जरूरत अनुसार लाख रूपए तक का लोन पास करवा सकते है ।
लोन पाने के लिए आप को किन किन डाक्यूमेंट्स की जरूरत होगी और क्या criteria होगा वो सब हम आपको विस्तार से बताएंगे ।
कितने रुपए के लोन पर आपको कितने परसेंट का इंटरेस्ट लगेगा और लोन की emi कितने महीने की होंगी वह सब हम आपको बताएंगे।
लोन को लेकर आपको और क्या क्या क्राइटेरिया से गुजरना पड़ेगा वह सब बातो की पुरी जानकारी हम आपको पूरी जानकारी के साथ बताएंगे।
लोन के लिए कैसे apply करना है वह सब हम आपको आगे बताएंगे ।
किन कारणों से Branch loan app को ही प्रयोग करना है :-
1. यह एप्लीकेशन आपको बहुत जल्दी ऑफर्स देती है हर किसी को फिर चाहे वो व्यसक हो या ना हो ।
2. इस एप्लीकेशन के जरिये आप एक ही दिन मे ₹500 से ₹20,000 तक के इंस्टेंट लोन दे देती है ।
3. विद्यार्थी ओर व्यसक कोई भी भारत के किसी भी कोने से बस कुछ दस्तावेजों के वेरिफिकेशन करके इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है ।
4. Branch app आपको जो पेमेंट करता है वो 100% सुरक्षित है ओर आपके द्वारा दिये गए सभी पर्सनल जानकारी भी यहां 100% सुरक्षित है ।
5. Customers की कोई भी शिकायत को यह एप्लीकेशन उसी समय उसका समाधान करती है ।
Interst और tenure रेट on loan
दोस्तों आप जो धनराशि इस एप्लीकेशन के जरिये loan लेते है उस पर आपको कम से कम 2% और ज्यादा से ज्यादा 3% तक का ब्याज लगेगा per month ।इस ब्याज की राशि इस बात पर निर्भर करती है की आप कितनी राशि का loan लेते हो ।
इसके इलावा आप जो धनराशि loan लेंगे उसका tenure रेट 61 दिन से लेकर 180 दिन का होगा । इसका मतलब यह हुआ की आप जो राशि loan लेते है उसको वापिस करने के लिए आपको दो महीने से लेकर 6 महीने तक का समय मिलेगा दूसरे शब्दों मे आपको आधे साल तक का समय मिलेगा इस राशि को वापिस करने का ।
Documets required for loan from Branch app
दोस्तों आप जो धनराशि लोन लेंगे उसको लेके आपको निम्नलिखित दस्तावेज देने होंगे
1.Pan card
2.Aadhar card
3.Bank details
4.Monthly salary proof
5.Selfie
1. आपको बता दे की यह branch application आपकी पहले pan कार्ड के जरिये आपका स्थाई पता चेक करके उसको verify करती है और फिर आपका pan नंबर दर्ज करती है ।
2. इसके बाद आपको आधार कार्ड सबमिट करना होगा जिससे आपका नाम और address को लिखा जायेगा और आपकी उम्र तथा लिंग को लिखा जाएगा ।
3. इसके बाद आपको अपने एक बैंक की पूरी बैंक डिटेल जमा करनी होंगी जिससे आपका character का पता चल सके।
4. इसके बाद आपको अपनी मासिक आय की जानकारी जमा करानी होंगी जहाँ से आपकी सारी रिकॉर्ड चेक किया जायेगा और यह पता लगाया जा सके की आप लोन के लिए एलिजिबल है की नहीं ।
5. आखिर मे आपको अपनी यहां एक सेल्फी upload करनी होगी जिससे आप loan के राशि प्राप्त करने के योग्य हो सकेंगे।
Eligibility for loan
Branch app से loan लेने के लिए आपको अपनी एलिजिबिलिटी को चेक करना होगा जो इस प्रकार है –
इसे भी पढ़ें -: IIFL Loans Se Loan Kaise Le?
1- जो loan चाहता है वो भारत का नागरिक हो
2- उसकी उम्र 22 वर्ष से लेकर 59 वर्ष तक होनी चाहिए
3- वह कही भी कार्यरत होना चाहिए
4- उसकी मासिक तनख्वाह कम से कम ₹10,000 होनी चाहिए ।
Branch loan app से लोन कैसे ले?
सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से इस branch loan ऐप को डाउनलोड कर लेना है।
फिर आपको इसमें अपनी google id से साइन अप करना है।
इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करवाना होगा। इसके लिए आपको इसमें एक मोबाइल नंबर इस ऐप में भरना होगा। आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते के साथ जुड़ा होना चाहिए। क्युकी आपकी उस फ़ोन पर otp आएंगे ।उसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर पर मैसेज के द्वारा आए हुए एक ओटीपी को इस branch loan ऐप में भरना है। फिर आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाएगा।
आपको इसमें कुछ अपनी जानकारियां देनी होगी जैसे कि *आपका नाम क्या है
*आप की जन्म तिथि क्या है
*आप कहां रहते हैं
और भी कुछ छोटी-मोटी जानकारियां जो आपको इस branch loan ऐप में देखने को मिल जाएंगी।
फिर आपको अपनी पसंद से लोन चुनना है।
फिर आपको दस्तावेज अपलोड करने हैं जो हमने आपको ऊपर बताए हैं।
फिर आपको आगे बढ़े विकल्प पर क्लिक कर देना है।
आपको 10 मिनट के अंदर अंदर बता दिया जाएगा कि आप इस branch loan app से से loan लेने के काबिल है या फिर नहीं।
अगर आप यहां से लोन लेने के लिए सक्षम होते हैं तब आपको आधे घंटे के अंदर अंदर आपके बैंक खाते में लोन की राशि डाल दी जाएगी।
इस तरह से आप यहां से लोन के लिए आवेदन दे सकते हैं।
तो आज हमने यह जाना कि किस तरह से हम ऑनलाइन एक एप्लीकेशन के जरिए बहुत ही आसानी से छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जरूरत को पूरा करने के लिए हजारों रुपए से लेकर लाखों रुपए तक के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं वह भी मात्र कुछ डॉक्यूमेंट अपलोड करके और एलिजिबिलिटी के क्राइटेरिया को पूरा करके। हमें उम्मीद है कि आपको इस ऐप के जरिए बहुत ही सहायता मिलेगी।
Thanks team branch loan app
Jai hind
वन्दे मातरम